शामली, अप्रैल 10 -- जिला अस्पताल में दवाईयों का सम्पूर्ण बजट खत्म होने के कारण करीब 20 दिन से चल रही दवाईयों की किल्लत का गुरूवार को समाधान हो जाएगा। क्योकि नए वित्तीय वर्ष का शासन से बजट आवंटित हो गया है। जिसके बाद बुधवार को जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा विभाग को करीब 30 प्रकार की खत्म दवाईयों का इंडेन्ट भे दिया गया है। वही कुछ बेसिक दवाईयां जिला अस्पताल को ड्रग्स वेयर हाऊस द्वारा जिला अस्पताल को उपल्ब्ध करा दी गई है। वही अन्य दवाईया भी गुरूवार तक जिला अस्पताल में भेज दी जाएगी। जिससे मरीजों को राहत मिली है। जिला अस्पताल में करीब 20 दिन से जिला अस्पताल में खांसी जुकाम नजला आंख दाद खाज खुजली बीपी सुगर हृदय रोग दर्द जैसी करीब 30 प्रकार की बेसिक दवाईयों की किल्लत चल रही थी। जिसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिस खबर को दै...