महाराजगंज, नवम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अस्पताल परिसर में मरीज और तीमारदारों को पशुओं का डर नही रहेगा। इसके लिए अस्पताल प्रशासन मुख्य गेट पर काउ कैचर बनवा रहा है। काउ कैचर से पशु अस्पताल परिसर में प्रवेश ही नहीं कर पाएंगे। इससे मरीज और तीमारदारों को पशुओ से निजात मिलेगी। जिला अस्पताल में औसतन हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल के मुख्य गेट के पास ही हर्बल गार्डेन है। हर्बल गार्डेन आकर्षण का केंद्र बना है। लेकिन अस्पताल के मुख्य गेट पर पशुओं को रोकने के लिए काउ कैचर की व्यवस्था नही थी। ऐसे में छुट्टा पशु अस्पताल परिसर में पहुंच जाते है। छुट्टा पशुओं से मरीज संग तीमारदार भयभीत हो जाते है। बारिश के पानी से भी सुरक्षित हो जाएगा अस्पताल: अस्पताल का मुख्य गेट एनएच-730 को जोड़ता है। एनएचआई ने अस्पताल के मुख्य गे...