संभल, अप्रैल 22 -- जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बाहर की महंगी दवाएं लिखने के मामले में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने सख्त रुख अपनाया है। जिला अस्पताल में चल रहे पर्ची घोटाले पर डीएम ने सीएमएस से स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं सीएचसी में लंबे समय से तैनात महिला चिकित्सकों की सेवाएं भी अब संभल से हटाकर अन्य ब्लॉकों में स्थानांतरित की जाएंगी। हिंदुस्तान द्वारा किए गए विशेष पड़ताल में सामने आया कि कुछ संविदा डॉक्टर और चिकित्सा प्रतिनिधियों (MR) की मिलीभगत से गरीब मरीजों को निर्धारित मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। डॉक्टर छोटी पर्ची पर मेडिकल स्टोर का नाम लिखकर मरीजों को वहां भेज रहे हैं, जिससे कमीशन की व्यवस्था पुख्ता बनी रहे। गंभीर खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ. तरुण पा...