बुलंदशहर, जुलाई 29 -- जिला अस्पताल में वाहन चोर और जेब कतरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। सोमवार की दोपहर पर्चा काउंटर के पास एक जेब कतरे को मरीज और तीमारदारों ने पकड़ लिया। एक व्यक्ति की जेब काटने के बाद फरार होने वाला था। इसी दौरान उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिला अस्पताल में पर्चा काउंटर से लेकर दवा काउंटर पर रोजाना भीड़ रहती है, जबकि प्रत्येक सोमवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगने वाले शिविर में भी काफी लोग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचते हैं। इसी दौरान जेब कतरे जेब काटते हैं। सोमवार को शिकारपुर बाईपास निवासी सुरेश डॉक्टर को दिखाने आया। इस दौरान पर्चा काउंटर पर ही जेब कट गई। उन्होंने रंगे हाथ जेब कतरे को पकड़ लिया। अस्पताल के स्टाफ और स्वीपर ने भी उसे पहचान लिया। बताया...