बुलंदशहर, मई 6 -- बुलंदशहर। जिला अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की आए दिन जेब कतरा जेब काट लेते हैं। जिसके चलते मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है। सोमवार को भी एक अधिवक्ता ने जेब काटने के दौरान पकड़ लिया। जैसे ही जेब कतरा ने पर्स निकालने का प्रयास किया तो उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। लोगों के साथ सिक्योरिटी गार्ड ने उसे थप्पड़ जड़कर अस्पताल से बाहर किया। साथ ही दोबारा अस्पताल में दिखने पर पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...