हरिद्वार, जून 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. शशिकांत सोमवार से लम्बे अवकाश पर चले गए। इसके चलते सोमवार को करीब 70 बीमार बच्चे जिला अस्पताल से बिना उपचार के वापस लौट गए। डॉ. शशिकांत करीब 15 दिन के अवकाश पर हैं जिसके चलते अगले पंद्रह दिन तक जिला अस्पताल में बीमार बच्चों को उपचार नहीं मिलेगा। जिला अस्पताल में तैनात एक मात्र बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत के सोमवार से पंद्रह दिन के अवकाश पर चले जाने के कारण बीमार बच्चों और उनके परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...