पीलीभीत, जून 24 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम नौगवा पकड़िया निवासी मोहम्मद जफर ने एसपी के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि वर्ष 2023 में उसके पुत्र की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। मोहल्ला छोटा खुदागंज निवासी तौफीक को झाड़फूंक करने के लिए उन्होंने बुलाया। दिसंबर 2023 में तौफीक ने उसकी पत्नी की जिला अस्पताल में नौकरी लगवा देने की बात कही। इसके लिए ढाई लाख रुपये की मांग की गई। जिसपर उसने अपनी पत्नी के शैक्षिक अभिलेख और डेढ़ लाख रुपये दे दिए। तौफीक ने दो माह में नौकरी लग जाने की बात कही। जब निर्धारित समय में नौकरी नहीं लगी तो उसने रुपये वापस मांगे। जिसपर आरोपी धमकी देने लगा। 20 मई 2025 को सुबह 10 बजे वह अपनी पत्नी और रिश्तेदारों को लेकर अपने घर गया। वहां पर आरोपी ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की। जानकारी करने पर पता ...