फतेहपुर, जुलाई 18 -- फतेहपुर। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, ट्रिपल ड्रग थैरेपी व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बैठक आयोजित की गई। जहां पर डीएम ने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की प्रगति जानी और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया है। साथ ही कार्यशैली सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में डीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जहां पर फार्मासिस्ट हंसवा द्वारा नए ऐनम सेंटर के संचालन के लिए सामान न उपलब्ध कराने व स्टॉक रजिस्टर मेनटेन न करने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी भिटौरा व तेलियानी द्वारा हाईरिस्क प्रेग्...