नोएडा, अगस्त 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिला अस्पताल में सोमवार रात को युवक ने नर्सिंग अधिकारी से छेड़छानी कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी तो महिला ने शोर मचा दिया। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी शराब के नशे में था। सेक्टर-39 थाने में दी शिकायत में महिला ने बताया कि वर्तमान में वह जिला अस्पताल के महिला वार्ड में नर्सिंग ऑफिसर हैं। उनकी ड्यूटी रात में चल रही है। महिला का आरोप है कि सोमवार देर रात मनोज शर्मा नाम का व्यक्ति मेडिसिन के महिला वार्ड में आया। वह शराब के नशे में धुत था। मनोज बार-बार महिला को वार्ड के पीछे चलने को बोल रहा था। महिला ने जब मना किया तो उसने उसका हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती वार्ड के पीछे ले जाने लगा। किसी तरह महिला ने खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। ...