अंबेडकर नगर, जनवरी 30 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में कई ग्रुप का खून न होने से जरूरतमंद मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ब्लड बैंक में ए पॉजटिव, बी नेगेटिव, ओ निगेटिव व एबी निगेटिव ग्रुप का खून नहीं है। ऐसे में संबंधित ग्रुप के जरूरतमंदों को खून के लिए रिश्तेदारों या परिचितों का सहारा लेना पड़ रहा या फिर निजी फर्मों से रक्त की उपलब्धता करानी पड़ रही है। वहीं ए निगेटिव व ओ पॉजिटव ग्रुप के खून अत्यंत कम मात्रा में है। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक अक्सर खून की अनुपलब्धता से जूझता रहता है। इसके चलते जरूरतमंदों को अक्सर इसके लिए परेशान होना पड़ता है। हालांकि शिविर आदि के माध्यम से रक्तदान का दौर तो चलता है लेकिन मरीजों की संख्या की तुलना में उतना रक्तदान नहीं हो पाता, जितना होना चाहिए। इसी का नतीजा है कि यहां रक्त की कम...