फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद। स्वशासीय राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित जिला अस्पताल में मंगलवार को नई एक्सरे मशीन को मरीजों के लिए शुरू कर दी गई है। मशीन का उद्घाटन नगर विधायक ने मनीष असीजा ने किया। मेडिकल कालेज में नई एक्सरे मशीन का शुभारंभ हुआ। एक्सरे मशीन का उद्घाटन नगर विधायक ने फ़ीता काटकर किया। नई एक्सरे मशीन लगने से मरीजों को काफी लाभ मिल सकेगा। प्राचार्य डा योगेश गोयल ने जानकारी दी कि नई एक्सरे मशीन अलेंजर मार्श 80 किलो वाट, 1000 एमए की अत्याधुनिक डिजिटल मशीन है। इस मशीन में डबल डिटेक्टर टेक्नालॉजी उपलब्ध है। प्राचार्य ने बताया कि एक्सरे मशीन लगभग एक करोड़ रुपये की लागत की है। इससे शरीर के विभिन्न भागों के एक्स-रे किए जा सकते हैं। इस मशीन से एक्सरे करने में समय भी काफी कम लगेगा। इस मशीन से रेडिएशन की मात्रा भी काफी कम होग...