मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- जिला अस्पताल में मंगलवार को शांति सेना के तत्वावधान में मंगलवार को महिलाओं ने धरना व प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला अस्पताल व महिला अस्पताल के चिकित्सकों पर मरीजों के साथ मनमानी करने, बाहर की महंगी दवाइयां लिखने और आपरेशन के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूलने के गंभीर आरोप लगाए। महिलाओं का कहना था कि अस्पताल में इलाज के नाम पर लूट मची हुई है और गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिला अस्पताल में बुधवार को शांति सेना के अध्यक्ष मुनेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं जिला अस्पताल में पहुंची। महिलाओं ने वहां धरना दिया। इस दौरान महिलाओं ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। मुनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यदि जल्द ही भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगाई गई और मनमानी करने वाले चिकित...