संतकबीरनगर, जून 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में मरीजों को उपचार के नाम पर ठगा जा रहा है। गरीब मरीजों को अस्पताल के चिकित्सक के पास बैठे दलाल मेडिकल स्टोर की दवा लिख रहे हैं। ओपीडी में आने वाले मरीजों को बाहर की दुकानों से पांच सौ से लेकर दो हजार रुपये तक की दवा खरीदनी मजबूरी बन गई है। वहीं यदि मरीज बाहर की दवा लेने से मना करता है तो उसे कमरे से बाहर कर दिया जाता है या चिकित्सक के द्वारा कहा जाता है कि कहीं और दिखा लीजिए। ऐसे में मरीज बाहर की दवा खरीदने को मजबूर हो जा रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों के पास मेडिकल स्टोर के दलाल गरीब मरीज को बाहर की दवा बेखौफ लिख रहे हैं। इससे मरीजों को बाहर की दवा खरीदनी पड़ रही है। बस्ती जनपद की रेखा शर्मा ने अपनी 60 वर्षीय मां कपुरा देवी को सीने में दर्द होने के ...