बरेली, जुलाई 7 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में मलेरिया का हमला धीरे-धीरे बढ़ रहा है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद मच्छरों के लार्वा तेजी से पनप रहे हैं। इसका असर भी दिखने लगा है। जिले में मलेरिया मरीजों की संख्या 500 के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मलेरिया समेत अन्य संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी चलाया जा रहा है इसके साथ ही 11 जुलाई से जिले में दस्तक अभियान की शुरुआत होगी। रविवार को जिला अस्पताल में दो मरीजों की रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव आई। दोनों को कई दिन से बुखार आ रहा था। परिजनों ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। मलेरिया के लक्षण मिलने पर उनकी जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। दोनों को मलेरिया वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही जिले में मलेरिया मरीजों की संख्या बढ़कर...