शामली, अक्टूबर 4 -- बाबरी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों हुआ संघर्ष शुक्रवार को जिला अस्पताल में भी पहुंच गया। संघर्ष में घायल एक पक्ष के दो भाई जिला अस्पताल में भर्ती है। आरोप है कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर जिला अस्पताल में घुस आए और भर्ती दोनों भाइयों पर हमला बोल दिया। इससे अस्पताल में अफरा तफरी मंच गई। अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी को मौके से दबोच लिया। इमरजेंसी में की गई मारपीट से अफरातफरी मची रही। वहीं थाना आदर्शमंडी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने से इंकार कर रही है। गुरुवार को बाबरी में 310 मीटर भूमि को लेकर विवाद को लेकर शमशाद एवं नूरहसन पक्ष के बीच संघर्ष हो गया था। इस संघर्ष में शमशाद पक्ष की ओर से चार लोग गंभीर घायल हो गए थे। जबकि नूरहसन पक्ष से उसके दो बेटे फुरकान एवं इरफान को भी चोटें आई थी। शमशाद प...