उरई, अक्टूबर 27 -- जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन खराब होने से मरीज अस्पताल परिसर में इधर से उधर भटक रहे हैं। आए दिन मशीन की खराबी से लोगों को करना भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बाहर के केंद्र पर मोटी रकम खर्च कर मजबूरी में मरीजों को सीटी स्कैन कराना पड़ रहा है। पूरे जिले में मुफ्त सीटी स्कैन की सुविधा सिर्फ जिला अस्पताल में है। यहां तक इतने बड़े राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में भी सीटी स्कैन के लिए मरीजों को शुल्क अदा करना पड़ता है। ऐसे में पूरे जिले से रोजाना आधा सैकड़ा के लगभग मरीज जिला अस्पताल में सीटी स्कैन कराने आते हैं। वही आए दिन जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन खराब होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शनिवार से सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी होने से अस्पताल में यह सुविधा धड़ाम पड़ी है। रविवार को अवकाश के...