बरेली, सितम्बर 22 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। जिला अस्पताल में मरीजों की मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं को कैसे बढ़ाया जा सकता है, संसाधनों की किस स्तर पर कमी है और उपलब्ध संसाधनों को बेहतर उपयोग कैसे हो, इसी मुद्दे पर सोमवार को डब्ल्यूएचओ के अधिकारी और रिटायर आईएएस ने अस्पताल की व्यवस्था देखी। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह के साथ बातचीत में पहले उन्होंने मानव संसाधनों के बारे में जानकारी ली। जिले में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के कितने पद हैं, कितनी तैनाती है, इसकी डिटेल जानी। उसके बाद जिला अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी, पर्चा काउंटर, फार्मेसी, पैथलाजी, एनसीडी क्लिनिक के इंतजाम देखे। मरीजों से भी बातचीत की। अस्पताल में मरीजों को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर कैसे किया जाए, इस पर एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा, सीएमओ से सुझाव भी लिए। विभागीय अधिका...