कन्नौज, नवम्बर 25 -- कन्नौज, संवाददाता। जिला अस्पताल इन दिनों दवा संकट से जूझ रहा है। बढ़ती सर्दी के बीच जिले में खांसी, जुकाम, बुखार, सांस फूलने और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ओपीडी में रोजाना सैकड़ो मरीज पहुंच रहे हैं। जिनमें बड़ी संख्या खांसी और सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं। बच्चों के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन दवाएं न मिलने से उनके परिजनों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। खांसी की सिरप खत्म होने के कारण रोजाना 30 से 40 मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। जिला अस्पताल में खांसी की सिरप एम्ब्रॉक्सॉल, सांस की दवा सालबुटामॉल, बच्चों की एंटीबायोटिक सेफिक्सिम व अमोक्सी, और आंखों में डालने वाली कार्बोक्सी ड्रॉप जैसे जरूरी मेडिसिन तीन से चार दिनों से अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं। दवाओं के अभाव में प्रतिदिन 50 से...