संतकबीरनगर, जून 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में बाहर से देखने पर सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद दिखती हैं, लेकिन मरीजों तक कौन-कौन सी सुविधाएं मिल पा रही हैं यह तो अस्पताल में आने पर पता चलता है। अस्पताल में कभी प्रेगनेंसी किट तो कभी एक्सरे प्लेट नहीं रहती। इन दिनों थायराइड जांच कराने के लिए आने वाले मरीज अस्पताल में भटक रहे हैं। ऐसे मरीजों को बाहर से ये जांच करानी पड़ रही है। प्रतिदिन अस्पताल में इस जांच के लिए दो दर्जन से अधिक मरीज वापस जा रहे हैं। यह हालत करीब एक सप्ताह से चल रही है। वैसे तो जिला अस्पताल की पैथोलॉजी चौबीस घंटे चालू रहती है लेकिन कई महत्वपूर्ण जांचें मरीजों को बाहर से करानी पड़ रही हैं। करीब एक सप्ताह से मरीजों की थायराइड की जांच नहीं हो पा रही है। जब मरीज पैथोलॉजी विभाग में जांच के लिए पहुंचते है...