गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिला अस्पताल में क्षेत्रीय निदान केंद्र में थायराइड की जांच ठप है। इसके कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को कौड़ीराम से इलाज कराने पहुंची महिला को प्राइवेट में जांच कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं रुस्तमपुर निवासी महिला को जांच रिपोर्ट नहीं मिली। उसने दो दिन पूर्व जांच के लिए नमूना दिया था। निजी पैथोलॉजी सेंटर पर थायराइड समेत दूसरे हार्मोन की जांच काफी महंगी पड़ती है। मरीजों को जेब ढीली करनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के क्षेत्रीय निदान केंद्र (आरडीसी) में पीपीपी मोड पर पैथोलॉजी का संचालन होता है। यहां पीओसीटी का लैब संचालित है। पीओसीटी के लैब में थायराइड जांच नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं, थायराइड से जुड़ी दूसरी हार्मोन की जांच भी ठप है। इसका का...