पीलीभीत, अगस्त 2 -- पिछले 10 साल से गायब चल रहे जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर राजकुमार को शासन ने बर्खास्त कर दिया है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से दी है। उनकी तैनाती वर्ष 2014 में जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर हुई थी। लंबे समय से गैरहाजिर होने के कारण अपर निदेशक स्वास्थ्य ने जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजी थी, जिसके बाद राज्यपाल की संस्तुति पर उन्हें बर्खास्त किया गया है। जिला पुरुष अस्पताल में वर्ष 2014 में सीतापुर निवासी डॉ. राजकुमार की तैनाती बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में हुई थी। नियुक्ति के बाद से ही वह लगातार गैरहाजिर रहने लगे। वर्ष 2016 में वह बिना किसी सूचना के गायब हो गए थे। इसको लेकर काफी समय तक विभागीय स्तर से उन्हें नोटिस दिया गया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। सख्ती के ब...