अयोध्या, अगस्त 1 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल में तैनात दोनो सर्जन छुट्टी पर चले गये है। जिस कारण अस्पताल में आपरेशन रुक गये। आपरेशन के लिए अपनी बारी आने का इंजतार कर रहे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं दोनो में किसी भी एक के अस्पताल में न आने तक आने वाले दिनों में व्यवस्थाओं पर प्रभाव भी पड़ेगा। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय सिंह गौतम ने बताया कि अस्पताल में तैनात डा. वीपी सिंह पहले से छुट्टी पर थे। जिन्हें 28 जुलाई को अपना फिटनेस प्रस्तुत करना था। जिसे अभी वह प्रस्तुत नहीं कर पाये थे। इसी बीच गुरुवार को डा. एके सिन्हा भी मेडिकल लीव पर चले गये। पिछले महीने डा. वीपी सिंह के न रहने से आपरेशन कम हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...