बांदा, जून 19 -- बांदा। संवाददाता जिला अस्पताल की पैथालॉजी में रिपोर्ट लेने आए तीमारदार से दो युवक बीस हजार रुपये की टप्पेबाजी कर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की जानकारी सीएमएस को दी। इसपर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा स्थित मुक्तीधाम के पास रहनेवाले राजकरन पुत्र रामप्रसाद गुरुवार दोपहर अपनी बहन अर्पणा शुक्ला की ब्लड जांच रिपोर्ट उठाने जिला अस्पताल की पैथालॉजी आए थे। पैथालाजी के बाहर दो युवक खड़े मिले। माथे में तिलक चंदन देख एक युवक ने पंडित जी नमस्कार करते हुए हाथ मिला बातचीत में उलझा लिया। इसी बीच पीछे खड़े युवक ने कुर्ता की जेब से बीस हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद दोनों फरार हो गए। कुछ देर के बाद राजकरन ने कुर्ता की जेब में हाथ डाला, तब उसे घटना की जानकारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...