रामपुर, नवम्बर 25 -- जिला अस्पताल में मरीजों की दुर्दशा हो रही है। मरीजों के साथ तीमारदार हैं तो ठीक है वरना मरीजों को इमरजेंसी और फिर वार्ड, जांच सेंटर तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे अधिक परेशानी गंभीर मरीजों को होती है क्योंकि व्हीलचेयर व स्ट्रेचर खुद तीमारदारों को खींचना पड़ता है। कर्मचारियों के अभाव में मरीज और तीमारदार समस्या झेल रहे हैं लेकिन जिम्मेदार समस्या से अंजान बने हुए हैं। मंगलवार को हिन्दुस्तान टीम ने ओपीडी से लेकर विभिन्न वार्ड और इमरजेंसी का लाइव कवरेज किया। इस दौरान मरीज और तीमारदार परेशान ही परेशान दिखे। जिला अस्पताल में एंबुलेंस से उतरने वाले मरीज इमरजेंसी से वार्ड तक जाने वाले, विशेषज्ञों के कक्ष तक जाने वाले मरीजों को तीमारदार ही स्ट्रेचर व व्हीलचेयर से ले जाते और लाते दिखे। यहां जिला अस्पताल का ...