शामली, फरवरी 7 -- जिला अस्पताल में नेत्र विभाग पूरी तरह से बंद पडा है भ्रष्टाचार में लिप्त नेत्र चिकित्सक के नौकरी छोडकर चले जाने के बाद नेत्र विशेषज्ञ की नियुक्ती न किया जाना विभाग को कटघरें में खडा करा है। प्रतिएक दिन आघा दर्जन से अधिक नेत्र ऑरेशन के मरीजों को वापस लौटना पड रहा है। गरीब तबके के मरीज प्राइवेट अस्पतालों में बैठे चिकित्सको के यहा जाकर महंगा इलाज कराने को मजबूर है। जिला अस्पताल में करीब तीन माह पहले आंखो के ऑरेशन की सेवा शूरू हुई थी। इन तीन माह में करीब 40 से अधिक मरीजों की आंखों का ऑप्रेशन किया गया। इसी बीच यहां तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शबीब के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का खुल्लासा हुआ। जिसके बाद नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.शबीब ने सीएमएस किशोर आहुजा को लिखित में सेवा मुक्त किए जाने का पत्र सौपा। जिसके बाद से भ्रष्ट चिकित्सक...