अयोध्या, मई 17 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं के डिजिटलीकरण की शुरुआत हो गई है। अस्पताल में ज्यादा से ज्यादा मरीजों की आभा आईडी जेनरेट की जा रही है। इसके साथ में अब अस्पताल मे क्यूआर कोड लगाए जा रहे है। जिससे डिफकेस एप से स्कैन करके मरीज अपना स्लाट बुक कर सकते है। जिला अस्पताल के प्रबन्धक राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि ड्रिफकेस एप अपने मोबाइल पर मरीज को इस्टाल करना होगा। इसके बाद मरीज उसमें आधार नम्बर या आभा आईडी से लाग इन करे। आधार नम्बर से लाग इन करने पर मोबाइल पर ओटीपी आएगा। जिसके बाद मरीज की आभा आईडी की डिटेल सामने आ जाएगी। इसके लिए मरीज की आभा आईडी का बनना जरुरी है। इसके बाद मरीज को अस्पताल में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना पड़ेगा। जिसके बाद अस्पताल में उसका स्लाट नम्बर आ जाएगा। इस स्लाट नम्बर व अपने नाम को उसे पंजीकरण...