शामली, जुलाई 6 -- शामली। जिला अस्पताल शामली में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुलती नजर आई। थानाभवन क्षेत्र के गांव खेड़ा गदाई निवासी महिला पिंकी को इमरजेंसी में भर्ती किया गया। उसे ड्रिप लगाई गई जबकि बोतल स्टेंड में लगाकर उसके हाथ में थमाई गई थी। पीड़ित महिला को ड्रिप तो लगा दी गई, मगर उसे उचित सुविधा मुहैया कराने के बजाय, ड्रिप की बोतल उसके हाथ में थमा दी गई। वह काफी देर तक बोतल को हाथ में पकड़े इमरजेंसी वार्ड में बैठी रही, जबकि वहीं मौजूद चिकित्सक और वार्ड ब्वॉय आपस में बातचीत में मशगूल रहे।घटना तब सुर्खियों में आई मीडिया कर्मियों ने महिला की तस्वीर खींच ली। अस्पताल प्रशासन को नींद से जगाया और आनन-फानन में वार्ड ब्वॉय को बुलाकर महिला को बेड पर लिटाया गया, और ड्रिप की बोतल को स्टैंड पर लटकाया गया। इस घटना ने न सिर्फ अस्पताल प्रशासन की...