भभुआ, जून 2 -- सदर अस्पताल में स्वीकृत चिकित्सक के 58 पद में से 30 पड़े हैं रिक्त, विशेषज्ञ के अभाव में रेफर किए जा रहे हैं मरीज ओटी में एक भी ड्रेसर नहीं, दूसरे कर्मी घायलों की करते हैं ड्रेसिंग काउंटर से दवा वितरण करने के लिए सिर्फ तीन ड्रेसर हैं पदस्थापित रिक्त, स्वीकृत व पदस्थापित डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी पद स्वीकृत पद पदस्थापित रिक्त पद डाक्टर 58 28 30 जीएनएम 100 65 35 एएनएम 15 08 07 लैब टेक्निशियन 12 02 10 फार्मासिस्ट 08 03 05 ड्रेसर 02 00 00 भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला अस्पताल में चिकित्सकों के 50 फीसदी से भी ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है और गंभीर रोगी रेफर किए जा रहे हैं। जब वर्ष 1994 में सदर को जिला अस्पताल का दर्जा मिला था, तब यहां के लिए चिकित्सकों के 58 पद स्वीकृत...