नैनीताल, सितम्बर 30 -- नैनीताल। बागेश्वर में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर पर की गई कार्रवाई से नाराज प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के डॉक्टरों ने मंगलवार को अस्पताल में काली पट्टी बांधकर कार्य किया और विरोध जताया। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रावत ने बताया कि बागेश्वर में डॉक्टर पर की गई कार्रवाई को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य कर विरोध जताया। कहा कि यह विरोध निरंतर जारी रहेगा और प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. मोनिका कांडपाल, डॉ. आरुषि गुप्ता, डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...