नोएडा, अगस्त 15 -- नोएडा। सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें कार्यवाहक मुख्य मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय राणा ने सुबह आठ बजे ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सभी डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अक्षीधक ने सफाई कर्मचारियों को गिफ्ट दिया। साथ ही डॉक्टरों और कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र देकर के सम्मानित किया गया। वहीं, सेक्टर 32 स्थित सहायक संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय में उप परिवहन आयुक्त वीके सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर आरटीओ आजमगढ़ अश्वनी कुमार राजपूत, आरटीओ कानपुर राकेंद्र कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा और एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे आदि अधिकारी उपस्थित थे। दूसरी तरफ सेक्टर 23 स्थित उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय कार...