मुरादाबाद, मार्च 3 -- मंडलीय जिला अस्पताल में मरीजों को डिजिटल एक्सरे की सहूलियत फिर से उपलबध हो गई। स्पेन से आयातित डिजिटल एक्सरे मशीन के खराब होने के चलते मरीजों की एक्सरे जांच दो महीने से ठप पड़ी थी। अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ.संगीता गुप्ता ने बताया कि मशीन का पुर्जा स्पेन से पहुंचने के बाद साइरैक्स कंपनी के इंजीनियरों ने इसे ठीक करके चालू कर दिया। मशीन दुरुस्त होने के बाद सोमवार को सौ से ज्यादा मरीजों की एक्सरे जांच हुई। चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकोलीगल के मामलों को छोड़कर तकरीबन अन्य सभी मरीजों की एक्सरे जांच डिजिटल मशीन से ही कराई जा रही है। मेडिकोलीगल आदि कुछ मामलों में कन्वेंशनल मशीन से एक्सरे जांच हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...