गोरखपुर, मई 23 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता समाज के ट्रांसजेडर समुदाय को इलाज के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिला अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए पहल की है। जिला अस्पताल में ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग से काउंटर शुरू हुआ है। इसके लिए जिला अस्पताल प्रशासन से आग्रह किया था ट्रांसजेंडर सोशल वर्कर आकांक्षा पांडेय ने। अस्पताल के एसआईसी डॉ संजय कुमार इस प्रस्ताव से सहमत हुए। उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा वितरण काउंटर शुरू किया जा रहा है। यह जिले में पहला चिकित्सा संस्थान बना, जहां ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग से काउंटर्स की व्यवस्था की गई है। इस दौरान सुमित कुमार जायसवाल, ममता शाही, आशुतोष ,फैजल, सहाना, अर्चना श्रीवास्तव, आशीष कुमार और विजयकांत त्रिपाठी मौजूद रहे। अकांक्षा पाण्डेय ने कहा कि यह पहल ट्रांसजें...