शामली, जून 21 -- जिला अस्पताल में अब टीबी रोगियों के परिवार के सदस्यों की भी टीबी की जांच प्रारंभ हो गई है। अब जिस घर में टीबी के पॉजिटिव मरीज होंगे, उनके परिवार के सभी सदस्यों को टीबी की प्रिकॉशन डोज दी जायेगी। अगर इसमें किसी को टीबी की बीमारी होगी तो उन्हें टीबी की दवा चलेगी। जिले में करीब 2706 टीबी से ग्रस्त मरीजों का इलाज चल रहा है। जिनमें से करीब 1979 टीबी मरीज नए और 729 मरीज पुराने हैं। वहीं, अभी तक 2996 मरीजों का इलाज भी पूरा हो चुका है। जिले में टीबी मरीजों के लिए तो इलाज की व्यवस्था पहले से ही थी लेकिन अब जिला अस्पताल में टीबी मरीजों के परिवारजनों व साथी संगियों की भी सीवाई टीबी जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम के तहत जिला में जिस व्यक्ति के घर में टीबी की बीमारी है, उसके परिवार के सभी सदस्यों को बचाव के लिए तीन महीने त...