रुद्रपुर, नवम्बर 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले के सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई पहल के रूप में शुक्रवार को जिला अस्पताल में समर्पित टाइप-1 मधुमेह (टी1डी) क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा मुख्य रूप सेरहे। सीएमओ डॉ. अग्रवाल ने बताया कि टाइप-1 मधुमेह के रोगियों को जीवनभर नियमित इंसुलिन और निगरानी की आवश्यकता होती है। जिले में अब तक इस बीमारी के लिए विशेष उपचार सुविधा उपलब्ध नहीं थी, इससे मरीजों को बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक जिले के बच्चों और युवा वयस्कों के लिए जीवन रेखा साबित होगा। अब उन्हें सर्वोत्तम इलाज अपने ही जिला अस्पताल में प्राप्त होगा। वहीं, पीएमएस डॉ. सिन्हा ने बताया कि यह क्लिनिक एक विशेष इकाई के रूप में कार्य ...