नोएडा, दिसम्बर 10 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बुधवार को जटिल सर्जरी कर एक महिला के अंडाशय से बड़े आकार की गांठ निकाली है। महिला को पेटे में दर्द सहित अन्य लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 45 वर्षीय महिला के पेट में विकसित डर्मोइड सिस्ट को ऑपरेशन के बाद हटाया गया। इस जटिल सर्जरी डॉ. दीपा त्यागी, डॉ. अजय राणा और डॉ अर्चना यादव ने की। डर्मोइड सिस्ट एक थैलीनुमा गांठ (सिस्ट) होती है, जो जन्म से मौजूद होती है और इसमें त्वचा, बाल, पसीना और तेल जैसी चीजें जमा होती हैं। यह आमतौर पर कैंसर रहित होती है। महिला कई महीनों से पेट में भारीपन, दर्द और अनियमित माहवारी की समस्या से परेशान थी। जांच में पता चला कि महिला के एक अंडाशय में पांच इंच चौड़ी और सात इंच लंबी डर्मोइड सिस्ट मौजूद है। डॉक्टरों ने ओपन सर्जरी से स...