शामली, जुलाई 18 -- जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में करीब छह माह से मरीजों का विड्राल टेस्ट (टाइफाइड बुखार)करने के लिए किट नहीं है। जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वही मजबूरन मरीजों को विड्राल टेस्ट के लिए निजी पैथोलॉजी लैब पर पैसे देकर जांच करानी पड रही है। जिला अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार से अधिक मरीजों के पर्चे बनाए जाते है। जिनमें करीब 80 से 100 मरीजों को ओपीडी में बैठे चिकित्सक विड्राल टेस्ट कराने की सलाह देते है। जिला अस्पताल में विड्राल यानि टाइफाइड बुखार के टेस्ट के लिए ही करीब छह माह से किट नही है। जिस कारण मरीजों को मायूस होकर निजी पैथोलॉजी लैब का रूख कराने पर मजबूर होना पड रहा है। जहा मरीजों व तीमारदारों को मोटी फीस देकर जांच करानी पड रही है। कहने को तो जिला अस्पताल में इलाज के लिए सभी सुविधाए उपलब्ध ह...