फिरोजाबाद, दिसम्बर 21 -- जिला अस्पताल में भले ही जगह-जगह पर लिखा हो चोर और दलालों से सावधान, लेकिन ठीक इसका ठीक उल्टा हो रहा है। जिला अस्पताल में मोबाइल चोर सक्रिय हैं। अस्पताल के वार्डो में से बीते तीन दिन में चार लोगों के मोबाइल चोरी हो गए। शनिवार को एक स्टाफ नर्स भू रत्ना का मोबाइल चोरी कर चोर फरार हो गया। स्टाफ नर्स उसे तलाश करती रही, लेकिन वह नहीं मिला। वहीं तीन दिन पूर्व सरकारी ट्रामा सेंटर में तैनात फार्मासिस्ट धीरेंद्र प्रताप सिंह का भी मोबाइल किसी चोर ने गायब कर दिया। जिसकी शिकायत भी की जा चुकी है। वहीं शुक्रवार को एक तीमारदार का भी मोबाइल चोरी हो गया था। इसके साथ ही ईएमटी राम आधार का भी मोबाइल चोरी हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी चोरियों के बाद भी चोर का अभी तक कोई पता तक नहीं चला है। यह हालात तब हैं जब अस्पताल में पुलिस ...