रामपुर, दिसम्बर 5 -- रामपुर। जिला अस्पताल में गुरुवार की देर रात हंगामा हो गया। इस दौरान तीमारदारों ने चिकित्सक और स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। बचाव के लिए आए सीएमएस केसाथ भी धक्का-मुक्की की गई। जिला अस्पताल में हंगामे की सूचना पर दो थानों की पुलिस के साथ एएसपी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को आता देख कई लोग फरार हो गए। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। जिससे पूछताछ की गई। सीएमएस ने बताया कि चमरौआ का एक घायल व्यक्ति आया था। उसका उपचार चल रहा था। काफी संख्या में उसके साथ लोग थे, जिनको स्टाफ ने जाने के लिए कहा, इसी पर वह चिकित्सक और स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे। तीस से 40 लोग हंगामे में शामिल थे। जिनके खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...