पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पीलीभीत। मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग को लेकर पहुंचे तीमारदारों की सुरक्षाकर्मियों व स्टाफ से नोकझोंक हो गई। हंगामा की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कर दिया। इस मामले में किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।हालांकि मरीज को परिवार वाले रेफर कराकर ले गए। सोमवार रात थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम कैंच निवासी 80 वर्षीय छोटेलाल पुत्र रामप्रसाद को श्वांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसे लेकर परिवार वाले उन्हें मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे। वहां बुजुर्ग को भर्ती कर लिया गया। आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक नशे की हालत में थे और उन्होंने एक इंजेक्शन बुजुर्ग को लगाया। इसके बाद बुजुर्ग का इलाज करने में ध्यान देने के बजाय अभद्रता शुरू कर दी। बुजुर्ग को...