नोएडा, अप्रैल 7 -- नोएडा। जिला अस्पताल में सोमवार को करीब चार हजार मरीज इलाज के लिए आए। ज्यादातर मरीज वायरल बुखार से पीड़ित थे। रविवार की छुट्टी के बाद मरीजों की संख्या हमेशा बढ़ी रहती है। अस्पताल के फिजिशियन के पास 800 से अधिक मरीजों ने ओपीडी में परामर्श लिया। इनमें बुखार, सर्दी-जुकाम, गले में संक्रमण, उल्टी आदि की परेशानी थी। सर्जरी विभाग में करीब 300 मरीज, नेत्र रोग विभाग के पास करीब 400 मरीजों ने परामर्श लिया। अन्य चिकित्सकीय विभागों में भी मरीजों की संख्या 300 से अधिक रही। मरीजों की भीड़ के कारण डेढ़ बजे तक भी दवा स्टोर पर लंबी लाइन दिखी। ऑनलाइन पंजीकरण के कारण मरीजों को काफी राहत मिली। बावजूद अभी भी अस्पताल में शत प्रतिशत ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...