संतकबीरनगर, जून 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में मरीजों को बाहर की दवा लिखने वालों की फोटो अस्पताल के प्रमुख स्थानों पर चस्पा की गई है। पोस्टर पर लिखा गया है कि ये हमारे कर्मचारी नहीं हैं। विभाग की इस पहल से जिला अस्प्ताल में चिकित्सकों के कक्ष में बैठने वाले बाहरियों में खलबली मच गई है। वहीं मरीज इस पहल की सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब तो हम लोगों को पता हो गया कि ये स्वास्थ्य कर्मी नहीं है। जिला अस्पताल में आए दिन चिकित्सक के साथ बाहरी व्यक्ति मरीजों को मेडिकल स्टोर की दवा लिखते हैं। इन बाहरियों पर चिकित्सकों की सहानूभूति बनी रहती है। जिससे कि मरीज बाहर की दवा खरीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं। दूर दराज से गरीब मरीज जिला अस्पताल में उपचार कराने के लिए ओपीडी पर्ची लेकर चिकित्सक कक्ष में जाते हैं। व...