रामपुर, नवम्बर 10 -- मरीजों को अब जिला अस्पताल के चक्कर काटने से निजात मिलेगी, क्योंकि अब उनका सारा काम आनलाइन होगा। आनलाइन वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का पर्चा बनेगा। चिकित्सक आनलाइन ही परामर्श देकर दवा लिखेंगे। रोगी को जांच रिपोर्ट भी आनलाइन ही मिल जाएगी। एक बार रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद वही नंबर हर बार काम में आएगा। यह व्यवस्था जिला अस्पताल पर जल्द लागू होने जा रही है। जिला अस्पताल में शासन के निर्देश पर आनलाइन व्यवस्था पर बल दिया जा रहा है। वर्ष 2022 में अस्पताल को 14 कंप्यूटर दिए गए थे। इनको सही कराने के साथ जल्द ही आनलाइन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। आनलाइन कार्य करने के लिए इंटरनेट की भी व्यवस्था की जा रही है। अस्पताल में आनलाइन पर्चे बनाने का काम पहले से ही हो रहा है। अब जल्द ही चिकित्सक आनलाइन परामर्श देते हुए नजर आएंगे। जिला...