पिथौरागढ़, अक्टूबर 5 -- पिथौरागढ़। डुंगरा गांव में बीते दिन ततैयों के काटने से गंभीर हुई छात्रा की सेहत में सुधार है। आईसीयू में भर्ती छात्रा का उपचार किया जा रहा है। बीते दिन घर से स्कूल जाते वक्त तीन बच्चों पर ततैयों के झुंड ने हमला बोल दिया, जिसमें तीनों घायल हो गए थे। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। छात्रा निशा की स्थिति गंभीर देखते हुए आईसीयू में भर्ती कर दिया और अन्य दो छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। चिकित्सक डॉ.अमन आलम ने बताया कि छात्रा निशा का आईसीयू में उपचार किया जा रहा है। उपचार के बाद हालत में सुधार है, नियमित खाना खा रही है। कल की अपेक्षा आज छात्रा की सेहत में सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...