उरई, नवम्बर 20 -- उरई। जिला अस्पताल में सुरक्षा की बागडोर संभाल रहे एक दर्जन से अधिक सुरक्षा गार्ड को किसी प्रकार की चूक न हो इसको लेकर हर घंटे निर्धारित प्वाइंटों पर अपडेट करना होगा। सीएमएस ने गार्ड की बैठक लेकर निर्धारित प्वाइंट पर अलर्ट रहने के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। बीते दिनों जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के टॉयलेट में नवजात का शव मिला था। मामले में लापरवाही पर अभी हाल ही में एक सुरक्षा गार्ड को हटा दिया गया, जबकि इमरजेंसी में मरीजों से अभद्रता पर दूसरे सुरक्षा गार्ड को हटाया गया। सुरक्षा में चूक न हो इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आनंद उपाध्याय ने गुरुवार को सभी सुरक्षा गार्ड्स की बैठक ली। इमरजेंसी में ड्यूटी करने वाले गार्डों को 10 पॉइंट पर हर घंटे अपडेट देने के निर्देश दिए। इसमें फोकस इमरजेंसी, मोर्चरी, वाहन पार्किंग ...