नोएडा, मई 7 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जिला अस्पताल में प्रसव और इलाज के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं की थैलेसीमिया की जांच शुरू कर दी गई है। बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर संस्थान (चाइल्ड पीजीआई) की मांग पर पिछले हफ्ते से यह सुविधा शुरू की गई है। जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की जा रही है, जबकि निजी लैब या अस्पतालों में 700 से लेकर 2000 तक की राशि जांच के लिए ली जाती है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बाल चिकित्सालय में जांच से लेकर इलाज तक मुफ्त है। रक्त के लिए भी फीस नहीं ली जाती है। चाइल्ड पीजीआई कैंसर रोग विभाग की प्रमुख नीता राधाकृष्णन ने बताया कि जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल से थैलेसीमिया की जांच की मांग की गई थी। उन्होंने इसकी शुरुआत भी कर दी है। गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच के बाद इस बीमारी के वा...