संतकबीरनगर, जून 1 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने शनिवार को सयुंक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। रोगियों से मिलकर उनका दुख दर्द जाना। अस्पताल में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली। चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था मानक के अनुरूप नहीं रही, इस पर नाराजगी जताई और सारी व्यवस्थएं चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वार्ड में पंखे खराब मिले। महिला अस्पताल की लिफ्ट भी चलते नहीं मिली। इसे तत्काल संचालित कराने के निर्देश दिए। परिसर में बह रहे नाली के पानी तो देख डीएम ने सफाई नायकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शनिवार को जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी के पहुंचते ही अफरा - तफरी मच गई। दलाल अस्पताल छोड़ कर भाग खड़े हुए। सभी चिकित्सक अपने वर्दी में पूरी तरह से नजर आए। अस्पताल प्रशासन ने खामियों को ढंकने की पूरी कोशि...