शामली, अक्टूबर 12 -- जिला अस्पताल में दो माह से बंद पड़ी ऑटो एनालाइज़र मशीन आखिरकार शनिवार को ठीक कर दी गई। मशीन के शुरू होते ही मरीजों और तीमारदारों ने राहत की सांस ली, क्योंकि अब उन्हें विभिन्न जांचों के लिए अगले दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिला अस्पताल की ओपीडी में बैठे चिकित्सक रोजाना 250 से अधिक मरीजों को हृदय,फेफडे और गुर्दे संबन्धि रोगों की जांच कराने की सलाह दी जाती है। जिसके चलते मरीज अपनी जांच जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में नि:शूल्क करा लेते है। लैब में लगी ऑटो एनालाइज़र मशीन के खराब होने से अस्पताल में हृदय, फेफड़े और गुर्दे से संबंधित जांचें करीब दो माह से प्रभावित हो रही थीं, क्योंकि यहां पर लगी एक मशीन करीब दो माह से बंद पडी थी जिस कारण मरीजों को जांच रिर्पोट लेने के लिए दो से तीन दिन का समय दिया जा रहा था। जिसके चलते ...