रामपुर, अक्टूबर 29 -- जिला अस्पताल में एक नया जन औषधि केंद्र खुलने वाला है, जिससे मरीजों को बाजार की तुलना में 70 प्रतिशत सस्ती जेनेरिक दवाएं मिलेंगी। इस पहल से गरीबों और अन्य सभी को इलाज में काफी सुविधा होगी। अस्पताल के चिकित्सक भी मरीजों को जेनेरिक दवाएं लिखेंगे। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। अभी तक एक केंद्र महिला अस्पताल में संचालित हो रहा था। अब पुरुष अस्पताल में भी केंद्र शुरू होने वाला है। औषधि विभाग से इसके लाइसेंस आदि प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अस्पताल परिसर में इसका एक कक्ष भी तैयार हो गया है। शीघ्र ही शेष औपचारिकताएं पूरी होने के बाद केंद्र का विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया जाएगा। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना का कहना है क...