शामली, फरवरी 26 -- जिला अस्पताल में खांसी जुकाम और दर्द के मरीज लगातार बढते जा रहें है। ओपीडी में बैठे चिकित्सकों द्वारा मरीजों को खांसी और दर्द के लिए दवाई लिखी जाती है जो जिला अस्पताल में करीब तीन दिन से दवा खत्म होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिला अस्पताल में रोजाना एक हजार से अधिक मरीजों के पर्चे बनाए जाते है जिनमें से करीब 200 से अधिक मरीज खांसी व दर्द से पीडित आते जिनका इलाज ओपीडी में बैठे चिकित्सको द्वारा किया जाता है साथ ही मरीजों को खांसी के लिए कप सीरफ और दर्द के लिए डाईक्लो जैल लेने की सलाह दी जाती है। लेकिन जिला अस्पताल में ये दोनों दवा न होने के कारण इन सैकडों मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बुधवार को खांसी से परेशान मरीज कमलेश का कहना है कि करीब चार दिनों से तेज खांसी है जिला अस्पताल...