आगरा, अप्रैल 10 -- जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में लगी दो फुली बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीनें व कंप्यूटर वोल्टेज कम ज्यादा होने की वजह से खराब हो गईं हैं। अस्पताल में इंजीनियर इन मशीनों को सही करने के प्रयास कर रहे हैं। गुरूवार तक इन मशीनों के सही होने की बात कह रहे हैं। मशीनों खराब होने के बाद रोगियों की जांच नहीं हो पा रही है। सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि गत मंगलवार की दोपहर रोगियों की जांच के लिए लगी दो फुली बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीनें व उससे जुड़े कंप्यूटर खराब हो गए हैं। मशीनों में खराबी की वजह वोल्टेज की समस्या है। मशीनों के खराब होने के बाद रोगियों की जांच रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में लगी छोटी मशीनों से रोगियों की जांच की जा रही है। बुधवार की शाम तक इंजीनियर मशीनों व कंप्यूटर की मरम्मत करते रहे ल...